PKBS VS RCB
आरसीबी एक ऐसी टीम है जिससे अगर आप उम्मीदें लगाते हैं तो वह आपको डिसएप्वाइंट कर देगी , जैसे ही आप उससे सारी उम्मीदे छोड़ दोगे वैसे ही वह आपको सरप्राइज कर देगी | आठ मैच में से शुरुआत के 7 मैच हारने वाली आरसीबी अब लगातार चार मैच जीत चुकी है और इस चार मैच के जीतने का असर यह है कि एक तो पंजाब को इसने साल 2024 में से ही टाटा बाय बाय थैंक यू कर दिया है और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है| विराट कोहली की आरसीबी लगातार चार मैच जीतने के बाद अब एक बार फिर से प्ले ऑफ की रेस में आने लगी है| आरसीबी ने 60 रनों से हराया पंजाब को| गेंदबाजों ने कमाल किया 17 ओवर में 181 रनों पर ऑल आउट कर दिया| इससे पंजाब इस बार आईपीएल के इतिहास से बाहर हो गई| आरसीबी ने शुरुआत के आठ मैचेस में सिर्फ एक मैच जीता था| आखिरी के चार मैचेस में चारों के चारों मैचेस जीत गए हैं और इसका असर यह है कि मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम पंजाब है जो एलिमिनेट हो गई| दोनों टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है और इस चीज के साथ आरसीबी एक शानदार कम बैक कर रहा है|
आरसीबी ने सरस को 35 रनों से हराया , जीटी को 9 विकेट से हराया| जीटी को चार विकेट से हराया और अब पंजाब को 60 रनों से हराया है| फोर्थ बार उनकी लगातार विक्ट्री और उम्मीदें जो है एक बार फिर से आसमान छूकर आगे निकलने लगी है| अब कहानी यह है कि एसजी जो है उसे बस एक मैच कोई टीम हरादे तो एसजी बाहर हो जाएगी| सीएसके के दो मैचेस है , सिएसके को कोई टीम हरादे जिसमें से एक मैच तो उनका आरसीबी के साथ ही है तो वह बाहर हो जाएंगे और आरसीबी अपने सारे मैचेस जीत जाए तो आरसीबी आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी|
आरसीबी को अपने सारे मैचेस जितने हैं और मेक शोअर करना है कि उसका नेट रन रेट जो है वह सातवें आसमान पर हो | आरसीबी का एक मैच डीसी के साथ है और अगला मैच उसके बाद सीएसके के साथ है| यह दोनों अच्छी टीम है और दोनों प्लेऑफ की रेस में है अगर आरसीबी इन दोनों टीमों को हरा देता है तो फिर आरसीबी की चांदी हो जाएगी| आरसीबी अपनी दास्तान खुद लिखेगी| इस मैच के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे और जिन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब लिया और इस मैच में सिर्फ अपने बल्ले से ही नहीं अपनी फील्डिंग से भी एक इंपैक्ट डाला है|
पिछले मैच में जीटी के सामने शाहरुख खान को रन आउट किया था जो गेम चेंजिंग मूवमेंट था | इस मैच में शशांक सिंह को रन आउट किया जो गेम चेंजिंग मूवमेंट बना| शशांक कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बल्लेबाज को रन आउट करने की वजह से विराट कोहली की टीम फिलहाल आगे हो गई है| आरसीबी के लिए बात की जाए तो आरसीबी का एक नया अनोखा रिकॉर्ड इस मैच से बना । दिनेश कार्तिक ने राहुल का रिकॉर्ड तोडा | सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन दिनेश कार्तिक के आरसीबी के लिए 912 रन बन गए| बडी ही हैरान करने वाली बात है लेकिन सच यही है कि विराट कोहली के बाद आज तक कभी किसी खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए हजार रन तक नहीं बनाए , विराट के 7897 रन्स और दिनेश कार्तिक उसके बाद 912 रन पर है । फासला बहुत है और यह बताने के लिए भी काफी है कि आरसीबी अब तक ट्रॉफी क्यों नहीं जीती | इस मैच में रूसो का सेलिब्रेशन बड़ा कमाल का था |
ALSO READ : PBKS vs CSK