PBKS vs CSK

PBKS vs CSK

वक्त की सबसे अच्छी बात यह होती है वह वक्त के साथ बदल जाता है CSK का भी बुरा हाल यहा पर हम देख सकते हैं उनका भी बुरा वक्त बदल कर अच्छा वक्त आ गया । वो CSK जो पाँच – पांच बार की चैंपियन है वह धोनी जिनके बारे मे कहा जाता है की वह अनहोनी को भी होनी कर देते हैं । गजब का बुरा वक्त आया था मतलब बैक टू बैक मचेस मे हार हुई और इसी हार की वजह से प्ले ऑफ को लेके बड़े बड़े सवाल उठाने लगे । पहले लखनव ने आके घर मे पीटा फिर पंजाब ने आकार घर मे सुता लेकिन अब माही की csk के ने कहा की भाई साहब ईनफ इस ईनफ हम पुराने खिलाड़ी है यार आप ऐसे डीसरेसपेक्ट नहीं कर सकते । माना की स्कोर बोर्ड पर केवल 167 रंस थे और सामने वो पंजाब थी जो 250 प्लस चेंज करने का इरादा लेकर बैठी थी लेकिन धोनी की शानदार विकेट किपिंग , ऋतुराज और धोनी की कप्तानी और इसका असर ये रहा की पंजाब को csk ने 28 रनों से हर दिया ।

 

PBKS vs CSK team pictures
PBKS vs CSK

गजब का मैच था बहुत ही क्लोज़ मैच था इस मैच के देखते वक्त इंडियन क्रीकर्त के fans थे वो सतवे आसमान पर थे क्यूंकी जितनी जितनी समस्या हो रही थी ऐसा लग रहा था कि प्ले ऑफ होते होते बहुत सारे बॉक्स सही है जगह पर वापिस हो जाते जाते । रवींद्र जड़ेजा ने कमली गेंदबाजी की चार ओवर 20 रन , तीन विकेट और जब जड्डू बल्लेबाजी करने आये थे तब ज़्ड्डु ने बल्लेबाजी की ऐसी थी की जिसे देखकर सारी दुनिया ने कहा कि यार चिते की चाल बज की नजर रवीन्द्र जड़ेजा पर संदेह नहीं करने का एक लो सकोरींग मैच में जडेजा ने 26 गेंद पर 46 रन बनाए और उनके बल्लेबाजी का असर था कि सीएस के ने जैसे तैसे 150 का अंकड़ा पार कर लिया । 167 व्याज नॉट ईनफ पिछले बार पंजाब के बल्लेबाजी देखते हुए और सीएसके की बॉलिंग लाइन अप को देखते हुए क्योंकि सीएसके की बॉलिंग लाइन अप में आज गेंदबाज़ थे ही नहीं आपको पतिराना नज़र नहीं आये होंगे , आपको मुस्तफिजुर नजर नहीं आये होंगे आपको श्रीलंका के और गेंदबाज नजर नहीं आएँगे लेकिन इन सब के बावजूद धोनी ने आज अपने बेंच को टेस्ट किया और बेंच ट्रिंग ने धोनी को निराश नहीं किया,सात रन आए शुरुआत के दो ओवर में 4 रन या तीन रन देकर गए तीन ओवर में 10 रन देत ह्यु शांदर विकेट निकल ला इसके अलावा जड़ेजा ने की जब सिचुएशन सब से सबसे कठिन हो जाती है तब जड़ेजा सामने आते हैं बीते साल आईपीएल को जीता दिया था वैसे बीते आईपीएल फाइनल सीजन से काफी छीजे सिम्यलर हैं ।

आज के मैच मे धोनी जो थे वो पहले आते ही आउट होके चले गए थे उस बार भी धोनी आते ही चले गए थे उस बार भी मैच जडेजा ने ही जितया था । कसक फिरसे एक बार पॉइंट्स टेबल मे 3 नंबर पर चली गई हैं लेकिन बड़ी बात ये है की इस टीम मे ना कनवे थे ना चहर थे ना मस्टफजू थे ना पथिराना थे । सिनतनर और सिमर्जित ने इस सीजन का पहला मैच खेल रहे थे सिर्फ 167 रूनस किए थे लेकिन उस 167 को आसानी से ऋतुराज और धोनई ने कवर कर लिया था आज धोनी ने काफी समय तक कप्तानी संभालने की कोशिश की काफी बेहतरीन तरीके से की । कप्तानी ट्रैन्स्फर कैसी की जाती है ये शायद मुंबई इंडियंस को csk से सीखना चाहिए । अब sck अपनी छाती जीत के साथ 12 पॉनट्स हासिल करके और अगले 3 मचेस मे वो अगले 2 मचेस जीत जाते है तो वो मोस्ट पप्रॉबबली आईपीएल का प्ले ऑफ खेलेंगे अगर वोह तीनों ही मचेस जीत जाते है तो उनकी चांदी ही चांदी है हालांकि ये सब इतना आसान नहीं रहने वाला ।