Apple ipad event
तो आखिर Apple Ipad pro आ चुका हैं साथ ही साथ Apple ipad भी आगया हैं , इसके साथ ही साथ पता हैं आपको मैजिक कीबोर्ड और नई रोटेटिंग पेंसिल को भी लॉन्च किया गया हैं । तो हम आपको बताएंगे की जो भी Apple ने अनाउन्स किया हैं Apple ईवेंट में ।
नया m4 चिप अब ipad मे । सारी चीजों के बारे मे जानेंगे ।
iPad एयर अब 2 साईजेस मे आ रहा हैं एक 11 इंच एण्ड 13 इंच मे , इससे एक बड़ा लैंडस्केप मिल रहे हैं यहाँ । नए ip 2 13 इंच के साथ अब ये लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आते है जो की बड़े डिस्प्ले हैं तो आप ज्यादा ऐप्स ऐड कर पाएंगे जो की एक अच्छी बात हैं अगर आप ज्यादा एप्लिकेशन इस्तमाल करते हो , मल्टीटास्क करते हो तो बोहोत ही उपयोगी हैं और ये जो आपको रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है 13 इंच के ipad पर वो है 30% ज्यादा ।
अब ipads मे आ रहे हैं m2 चिप्स जो की पिछले वर्जन से 50 टाइम्स ज्यादा फ़ास्टर है और उसमे एक ai इंजन भी ऐड कर दिया गया हैं क्यूंकी इतने सारे ai ऐप्स आ रहे हैं तो ai परफॉरमेंस इंजिन भी ऐड करना जरूरी था इससे आपको मिलता हैं वाईफाई 6e , मैजिक कीबोर्ड , एप्पल पेंसिल और 5G का सपोर्ट । अच्छी बात ये है की जो 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा है फ्रन्ट मे उसको लैंडस्केप मोड मे दिया गया हैं और उसके साथ ये एक्स्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया हैं इसलिए आप ज्यादा लोग भी कॉनफेरन्स कॉल पर जॉइन कर सकते हैं । इसमे एक सेंट्रल स्टेज का भी ऑप्शन हैं जिसका इस्तमाल कर कर आपको सेंटर मे डालता है अगर आप मूव कर रहे हो तो । इस आईपी address के पीछे आपको मिलता है 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा 4k रिकॉर्डिंग के साथ और ड्यूल माइक्रोफोन्स और कॉन्फ्रेंस कॉल आसानी से होने वाले हैं बिना किसी रुकावट के ।
इन ipads को लॉन्च किया गया हैं 4 कलर वेरिएंट्स मे । ब्लू ,पर्पल , ग्रे और व्हाइट और जो इनके स्टोरेज वेरिएंट्स हैं वो भी 4 हैं जो शूरवात होती हैं 128 gb के वेरिएंट्स से 1 tb तक और prices की बात करे तो शूरवाती वेरिएंट्स जो हैं 59,990/- 11 इंच वरियंट के लिए और जो 17 इंच वेरिएंट्स हैं उसके लिए 79990 inr और ये इंडिया मे उपलब्ध होंगे 15 मई से ।
IPAD AIR 2024 VS IPAD PRO 2024: PRICE AND SPECS
Row 0 – Cell 0 | iPad Air 2024 (11″/13″) | iPad Pro 2024 (11″/13″) |
Price | from $599/$799 | from $799/$1,299 |
Display | 11-inch LED (2360 x 1640 pixels) / 13-inch LED (2732 x 2048 pixels) | 11-inch Tandem OLED (2420 x 1668 pixels) / 13-inch Tandem OLED (2752 x 2064 pixels) 120Hz ProMotion |
Colors | Blue, Purple, Starlight, Space Gray | Silver, Space Black |
Chip | M2 | M4 |
Storage | 128GB, 256GB, 512GB, 1TB | 256GB, 512GB, 1TB, 2TB |
Cameras | 12MP front landscape, 12MP rear | 12MP front landscape, 12MP rear |
Wireless | Wi-Fi 6E, 5G | Wi-Fi 6E, 5G |
Size | 9.7 x 7 x 0.24 inches / 11.04 x 8.5 x 0.24 inches | 9.83 x 6.99 x 0.21 inches / 11.09 x 8.48 x 0.2 inches |
Weight | 1.02 pounds / 1.36 pounds | 0.98 pounds / 1.28 pounds |
Source : tomsguide.com
अब बात करते हैं ipad प्रो की काफी टाइम बाद इसका अपडेट आया हैं और वो भी 2 वेरिएंट्स मे आया हैं । 11 इंच और 13 इंच वेरिएंट्स मे मिलेगा लेकिन इनकी सबसे बड़ी बात ये है की इनमे अब नया प्रोसेसर m4 प्रोसेसर ऐड कर दिया गया हैं ।
और अच्छी बात ये भी हैं की ये बहुत ज्यादा लाइट हैं , आप कल्पना करिए 11 इंच का ipad प्रो हैं 5.3mm का और 13 इंच का हैं 5.1 mm का अगर इसके वेट की बात करी जाए तो ये पहले जनरेशन आइपॉड से भी पतले हैं और सिर्फ जो 13 इंच का हैं वो सिर्फ 579 ग्राम का हैं बहुत ही लाइट । ये 2 कलर वेरिएंट्स मे आ रहे हैं सिल्वर और ब्लैक जो दोनों हैं इसमे एक टेकनोलॉजी यूज की गई हैं वो हैं ‘TANDEM OLED’ जो कि आपको बेहतरीन अनुभव देगा । सबसे बड़ी खबर ये हैं की इसमे प्रयोग किया गया प्रोसेयर यूज करता हैं 2 nd जनरेशन का 3 nm टेक्नोलॉजी अब इसकी अच्छी बात है कि ये कंटेन्ट क्रिएटर के लिए सहायक रहेगी ।
ALSO READ : Air india express – के 300 कर्मचारी एक साथ बीमार कैसे हुए ?