अब मुकेश अंबानी एक और सेक्टर में wyzr के साथ तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं, खबर है कि अब मुकेश अंबानी फ्रिज एसी(AC), वाशिंग मशीन भी बचेंगे।
आज की समाचार में हम इसी बात पर बात करेंगे और जानेंगे कंज्यूमर बिजनेस को लेकर उनका प्लान क्या है?
किस नाम से रिलायंस यह उत्पाद बना कर मार्केट में बेचेगा, यह प्रोडक्ट्स कहां बनाए जाएंगे, इनके दाम क्या होंगे?
इन्हीं सभी चीजों की जानकारी के साथ आज हम यह समझेंगे कि रिलायंस जिओ की तरह क्या इस सेक्टर में भी रिलायंस का सिक्का चलेगा?
इकोनॉमिक्स टाइम (Economic times) की एक रिपोर्ट बताती है की मुकेश अंबानी अब देश में वाइजर(WYZR) ब्रांड के तहत यह सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके तहत अंबानी की कंपनी आने वाले दिनों में टीवी, वाशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।
अंबानी की योजना इन सभी चीजों को भारत में ही बनाने की है।यानी कि यह सभी प्रोडक्ट्स मेड इन इंडिया होंगे, आगे बढ़ने से पहले मुकेश अंबानी का पूरा प्लान समझते हैं, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्री इन सभी उत्पादों को कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से बनाने वाली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज डिक्सन इलेक्ट्रॉनिक्स और ओनिडा की पैरंट कंपनी mirc इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ में प्रोडक्शन समझौते को आखिरी रूप दे रही है।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने हाल ही में वाइजर के एयर कूलर्स को लांच किया है और उनकी प्लानिंग आगे वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज जैसे घरेलू उपकरणों
को हर घर तक पहुंचाने की है।
अभी भारत में टीवी होम अप्लायंस और स्मॉल अप्लायंसेज का जो मार्केट है, वह तकरीबन 110000 crore के आस-पास का है।
मुकेश अंबानी की योजना यह है कि उनके रिलायंस डिजिटल स्टोर के साथ-साथ, स्थानीय डीलर्स रिटेल चेन, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी बेचा जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक वाइजर कंपनी के प्रोडक्ट्स वीडियोकॉन, वर्लपूल जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स के मुकाबले काफी सस्ते होंगे।
Official website : wyzr
टीवी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन की कंपनियों में टाटा की कंपनी ‘वोल्टास’ का सिक्का चलता है, साथ ही विदेशी कंपनियाँ जैसे डाइकिन भी काफी पीछे नहीं है।
हालांकि मुकेश अंबानी की कंपनी वाइजर के प्रोडक्ट्स के दाम अभी मार्केट में नहीं निकल गए हैं, लेकिन फिर भी यह माना जा रहा है कि?इन प्रॉडक्ट्स के दाम इनके कंपीटीटर्स कंपनियों के मुताबिक काफी कम रहेंगे।उम्मीद की जा रही है कि वाइजर कंपनी के एयर कंडीशनर और बाकी उपकरण, कम बिजली की खपत वाले होंगे ताकि यह आम आदमी की पहुंच में आ सके और उनके दाम भी एक आम आदमी की पहुंच में आ सके।
जो उपकरण आज तक केवल अमीरों की सौगात थी, अब वो एक आम आदमी तक, गरीबों तक और लोअर मिडल क्लास फैमिलीज की पहुंच में आ सकेंगे
अपनी विजनरी सोच के चलते मुकेश अंबानी ने ‘तेल’ के अलावा भी बहुत से सेक्टर में अपना दबदबा बनाया है।
जब 2016 में रिलायंस ने टेलीकॉम इंडस्ट्री के अंदर कदम रखा तो इनके आगे कोई नहीं टिक सका रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2022 में अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सैनमीना की भारतीय यूनिट में 50.1% की हिस्सेदारी खरीद ली थी, यह डील 1670 करोड़ में की गई थी।
मुकेश अंबानी का मानना यह है कि भारत एक बहुत ज्यादा आबादी वाला देश है जिसकी आबादी 142 करोड़ से भी ज्यादा है। तो भारत में काम ऐसा किया जाए कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रभावित करें। मुकेश अंबानी के पास माध्यम भी है और पैसा भी जो की एक प्रोडक्ट की कीमत को बहुत काम करके बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक होता है।इसलिए वह जिस भी सेक्टर में कदम रखते हैं, वहां तहलका मचा देते हैं।
रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अपने सभी कंपनियों का ब्लूप्रिंट सांझा करते हैं।
उसे दौरान उन्होंने कहा था कि साल 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में भी एक बड़ा कदम लिया जा सकता है।
Also Read : covishield vaccine कोरोना का इलाज या मौत की वजह ?